Monday, June 16, 2008

ब्रज के सवैया-16


कुछ शीत प्रकोप जो शांत हुआ, नभ में रविदेव लगे मुसिकाने।
सुखदायक वायु लगी बहने, भर ओज लगीं कलियाँ अँगड़ाने॥
स्वर सुन्दर कोकिला कूकि उठे, बन बागों में वृक्ष लगे बौराने।
चँहु ओर सुसज्जित है धरती, ॠतुराज बसंत लगे ब्रज आने॥

मति मंद हूँ मूड़ गँवार बड़ा, करुणेश्वर ज्ञान का दीप जलाओ।
सम इन्द्र प्रकोप करैं इन्द्रियाँ, ब्रजराज जरा गिरिराज उठाओ॥
कामादिक शत्रु घिराव करैं, कर क्रोध सुदर्शन चक्र चलाओ।
भवसिन्धु में बिन्दु सा व्याकुल हूँ, कृपासिन्धु कृपा कर हाथ बढ़ाओ॥

मोह भँवर भव सागर में, फँसि के प्रभु भान नहीं कर पाया।
करि कोर कृपा घनश्याम दिया, तन मानव मान नहीं कर पाया॥
निशि वासर नित्य रहा भटका, मद मोह से ध्यान नहीं हर पाया।
फँसि राह ही धूल में ध्वस्त रहा, हरि हीरा क ज्ञान नहीं कर पाया॥

माखन चोर अरे चितचोर करो कुछ चोरी का काम भी मेरा।
निज चित्त में चार निवास करें, अति चंचल चोरों ने डाला है डेरा॥
काम और क्रोध तथा मद मोह हैं, नाम बड़े इनके घनघोरा।
चोरी से चोरी करो इनकी, फिर चित्त करो चितचोर बसेरा॥

भवनों में भी भव्य वो शान्ती नहीं, जो कि पुष्प लताओं ललाम में है।
वह मान भला परदेश कहाँ, निज गाँव में जो निज धाम में है॥
अहोभाग्य बड़े उस जीव के हैं, रहता ब्रज के किसी ग्राम में है।
इतना सुख और कहीं भी नहीं, जितना भगवान के नाम में है॥

No comments: