Monday, June 23, 2008

ब्रज के सवैया-18

धन जाने में भी कोई हानि नहीं, यदि दिया गया किसी दान में हो।
नष्ट समय वो कभी भी नहीं, बीतता यदि प्रभू के जो ध्यान में हो॥
उस रोने का हर्ष बही समझे, जो कि लीन हुआ भगवान में हो।
मित्रो जीवन अंत में लाभ बड़ा, चिर निद्रा यदि प्रभु भान में हो॥

खचाखच भरी हो कचहरी तुम्हारी, जहाँ मैं हूँ मुजरिम बने तुम हो अफसर।
झड़ाझड़ लगी हो झड़ी इल्जमामत, हैरान हो देखते तुम हो अक्सर॥
सफ़ाई में हो ना मेरा कोई हमदम, सरेआम इल्जाम लगते हों मुझपर।
तो हाकिम मेरे फ़ैसला यों सुनाना, कि जूती तुम्हारी हो और हो मेरा सर॥

मुखचन्द्र मनोहर सुन्दर को, बन चातक नित्य निहारा करूँ।
छवि छैल छवीली छटा छलिया, उर के उर नित्य उतारा करूँ॥
निशि वासर ध्यान करूँ उसका, कुछ और न मित्र गँवारा करूँ।
घनश्याम निछावर होकर के, निज प्राण प्रसून उवारा करूँ॥

कुछ मीठा सा कानौं में शब्द पड़ा, सब के सब भागे ही जा रहे हैं।
तज के कुछ काम को बीच चले, तन पै कुछ वस्त्र न पा रहे हैं॥
चकराकर कर्ण उठाकर के, गऊ वत्स सभी यौं रम्भा रहे हैं।
अरे बैठि कदंब के वृक्ष तले, देखो बाँसुरी श्याम बजा रहे हैं॥

मुसिकाइ के नैना किये तिरछे, चित लै गयौ, लै गयौ, लै गयौ री।
हँसि बोलि कें दूर गयौ जब से, दुख दै गयौ, दै गयौ, दै गयौ री॥
तेरी याद में सूख गयीं अँखियाँ, सबरौ जल बह गयौ, बह गयौ री।
लौटिके आयौ न आज तलक, जब आइबे की कह गयौ, कह गयौ री॥

No comments: