Monday, June 23, 2008

ब्रज के सवैया-19

हठ आज हमारी भी देखो ब्रजे, जब लौं तुम गेह पै आओगे ना।
हम भोजन पान करेंगे नहीं, जब लौं तुम भोग लगाओगे ना॥
तब लौं यह आँसू भी बन्द नहीं, कह दो तुम और सताओगे ना।
अब देर करौ धनश्याम नहीं, हम को नहीं जीवित पाओगे ना॥

भव सागर में नटनागर मैं, जल मीन की भाँति रहा भरमाऊँ।
चहुँ ओर हैं व्याधा लगीं मुझसे, अब श्याम तुम्हें मैं कहाँ से गिनाऊँ॥
इस माया का जाल बिचित्र बड़ा, इसमें फ़ँसि के फिर फिर पछिताऊँ।
मद मोह के गोतों में डूब रहा, कुछ श्वाँस थमे तब हाल सुनाऊँ॥

मद मान और मोह भरी ममता, इस माया महा ने यों मारा है मंतर।
व्यर्थ अनर्थ भरे सब हैं, कलि काम और क्रोध मेरे उर अन्तर॥
ज्ञान नहीं अन्धकार भरा, किस भाँति करूँ यह जन्म उनन्तर।
संजय यदि संजय चाह करो, तो करो प्रभु पामों में प्रेम निरन्तर॥

उस श्याम सलौनी सी मूरत की, अनमोल छटा कोइ आज दिखा दे।
चले जायेंगे पूछते पूछते यों, अरे कोई जरा सा पता तो लिखा दे॥
किस भाँति सम्भालेंगे देख उसे, अपने तन को कोई सीख सिखा दे।
भर अंक में ले लिपटूँ उससे, एक बार कोई बस स्वाद चखा दे॥

ब्रज की रज में वह लोट्यौ रह्यौ, नव नृत्य किये मधु मधुवन में।
उँगरी पै उठाइ के मान कियो, सब तीर्थ दिये धर गोधन में॥
संग श्रीधामा से ग्वालन के, हँसि खेलत खात फिर्यौ बन में॥
हर डाल में पात में आज भी है, वह नित्य बसै वृंदावन में॥

No comments: