Thursday, June 12, 2008

ब्रज के सवैया-11

किस भाँति मनाऊँ रिझाऊँ तुम्हें, घनश्याम मुझे बतलाओ जरा।
तप दान भजन और पूजन तेरा, नहीं आता है पापों से जीवन भरा॥
बिना भाव के जीवन नीरस बना, दान भक्ती का दो तो हो जाये हरा।
अति मूरख जानि कृपा करिना, इस दास को बस है तेरा आसरा॥

जब साथ तेरे घनश्याम सदा, फिर काहे को तू डरता है भला।
पग ऐसा न एक धरा पै धरा, जब श्याम न तेरे हो संग चला॥
शिशु भाँति खयाल किया है तेरा, यह सोचि के भी तू नहीं सँभला।
पद पंकजों में गिर जा अब तो, फँस मया में क्यों है बना पगला॥

भोर भयौ दोपहर भयौ, और साँझ भायी फिर भोर है आयौ।
दिस वासर जीवन बीत रह्यौ, और धीरे ही धीरे बुढ़ापौ है छायौ॥
यह जीवन मौत कौ खेल बुरौ, फँसि के इसमें तू रह्यौ भरमायौ।
घनश्याम में चित्त लगायौ नहीं, इस सोने से मौके कूँ व्यर्थ गमायौ।

सुनि मीठी सी तान यों बाँसुरी की, ब्रजबासी हिये हैं तरंगित होते।
हुलसावत हैं यमुना जी महा, बन बाग सभीं हैं सुगन्धित होते॥
गाऊ वत्स तथा वह ग्वाल सभी, सुन अमृतधार उमंगित होते।
बृजराज की बंशी पै झूमैं सभी, यह देखि कें देव आनन्दित होते॥

मझदार में नैया है डोल रही, अब आय कै बल्ली सी थाह लगा दो।
टूट गयी पतवार मेरी, प्रभू प्रेम के धागे की गाँठ लगा दो॥
दिशा ग्यात नहीं भूल राह गया, भटके हुए संजय को राह दिखा दो।
भव सागर में हूँ मैं डूब रहा, घनश्याम जरा निज हाथ बढ़ा दो॥

No comments: